कृतज्ञ

श्री राम किशोर वर्मा जी का जन्म सन 1923 ई. ग्राम असधना, जिला कानपुर के एक किसान परिवार में हुआ था। आपके पिता जी श्री नेत्रसुख एवं माता श्रीमती तुलसी देवी थीं। आपका विवाह भगौनापुर (बिंदकी), फतेहपुर, उ.प्र. में सन 1941 में श्रीमती स्थाना देवी के साथ सम्पन्न हुआ था।आपके एक पुत्र श्री राम गोपाल एवं एक पुत्री श्रीमती राम प्यारी हैं।श्रद्धेय मंत्री जी एक समाजसेवी, कुशल वक्ता, संघर्षशील राजनेता एवं कर्मठ पालक थे।आपने जीवन भर अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। फतेहपुर (बिंदकी) जिला पंचायत के सदस्य के रूप में आपने कई बार जनसेवा की। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के साथ-साथ आपने बुनियादी मुद्दों, राजनीति, शिक्षा आदि में मांग दर्शाई।आपका निधन सन 15 जुलाई 1987 को हुआ था। उमराव समाज आपका ऋणी रहेगा।

श्री मथुरा प्रसाद जी का जन्म ग्राम रवाईपुर में सन 1900 ई में एक संपन्न कृषक परिवार में हुआ था .इनके पिता का नाम श्री दुर्गा प्रसाद जी था , जो एक अत्यंत मिलनसार एवं समाज सेवी कृषक थे. श्री मथुरा प्रसाद जी की शिक्षा घाटमपुर के राजकीय मिडिल स्कूल में हुई थी, श्री मथुरा प्रसाद जी बचपन से ही देश की गुलामी के प्रति चिंतित रहते थे स्वतंत्रता आंदोलन की किस्से कहानी सुनने में उन्हें बहुत रुचि थी आयु के बढ़ने के साथ-साथ उनकी रुचि बढ़ती गई और स्वतंत्रता संबंधी गतिविधियों में भाग लेने लगे. उनकी गतिविधियों पर जिला प्रशासन की नजर रहती थी देश के बड़े-बड़े नेताओं से भी इनका पत्राचार चलता रहता था स्वतंत्रता प्राप्ति के संघर्ष में यह तीन बार जेल भी गए इस दौरान उनको कानपुर, बस्ती, शाहजहांपुर जेलो में रखा गया ! प्रथम बार ,(1932) में इनको तीन माह की सजा और सौ रुपए काजुर्माना किया गया था. दूसरी बार (1932) 6 माह की सजा एवं₹20 जुर्माना किया गया किंतु चार माह और 22 दिन बाद ही रिहा कर दिए गए . तीसरी बार ( 1941) 7 महीने एवं 21 दिन जेल में रहे प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री रहे स्व श्री बेनी प्रसाद जी अवस्थी इनके साथ स्वतंत्रता सेनानी रहे!श्री मथुरा प्रसाद जी के बड़े पौत्र श्री अखिलेश जी कानपुर किदवई नगर वाई ब्लॉक में पेट्रोल पंप का व्यवसाय कर रहे हैं !